फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अज्ञात साइबर ठगों ने एक महिला के बैंक खाते से 37,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित महिला ने बैंक शाखा के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों पर साइबर ठगों से संलिप्ता होने का शक जताया है। साइबर अपराध थाना एनआईटी पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, एसी नगर निवासी राजकुमारी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 21 जून को उसके बैंक खाते से 37,500 रूपये निकल गए। जबकि उसने बैंक खाते से नकदी निकासी नहीं की थी। उसे शक है कि उसके बैंक खाते से निकासी निकासी में तमिलनाडू बैंक के शाखा प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मियों की भूमिका हो सकती है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...