गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम। निजी बैंक में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के ही कुछ अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक एनआरआई (अनिवासी भारतीय) के निष्क्रिय पड़े सैलरी अकाउंट से करीब 19.63 लाख रुपये निकाल लिए। मामले पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित कई नामजद अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को सेक्टर-53 थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। पीड़ित सुमेश नायर ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह साल 2013 से कनाडा में रह रहे हैं और वह एक एनआरआई है। उन्होंने अपनी सास अरुणा कल्ला के माध्यम से यह शिकायत दर्ज कराई है। सुमेश का बैंक खाता सेक्टर-53 स्थित एक निजी बैंक की शाखा में साल 2010 से सैलरी अकाउंट था। काफी वक्त तक लेन-देन न होने से यह खाता डॉरमेंट (निष्क्रिय) हो गया था। सुमेश ने साल 2014 में ई-मेल के जरिए बैंक को सूचित किया था कि उनका भारतीय मोबाइल ...