सहरसा, नवम्बर 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश रौशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का शव सदर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी स्थित किराये के आवास में मिला। सुबह देर से जगने के कारण जब दरवाज़ा खटखटा कर उठाने के दौरान पता चला की अंदर से कमरा बंद है। जिसके बाद खिड़की से झांक कर अंदर देखा गया तो शव पंखे से लटका हुआ था।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।मामले की जानकारी मिलने पर मृतक बैंक प्रबंधक के पत्नी को दी गई।पत्नी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गोड्डा गई थी।पत्नी ने सहरसा आने के बाद बंद कमरा खोलने की बात कही।देर शाम करीब छह बजे पत्नी व ससुराल वालों के आने के बाद कमरा तोड़ कर अंदर देखा की शव पंखे से लटका हुआ है। चेहरे पालीथीन से ढका हुआ था।मृतक का शव अकड़ गया था। आशंका है कि सोमवार की रात ही आत्...