बदायूं, मार्च 2 -- भारतीय स्टेट बैंक अलापुर शाखा के मैनेजर मोहित कुमार रोज की तरह बदायूं से अपनी ब्रांच आ रहे थे। जैसे ही वे भासराला मोड़ पहुंचे, अचानक एक तांगा सामने आ गया। जिससे उनकी कार असंतुलित होकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए और मैनेजर उसमें फंस गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने मैनेजर को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि हादसे में तांगा चालक घायल हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। गनीमत रही कि एसबीआई मैनेजर को ज्यादा चोटें नहीं आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...