चम्पावत, अप्रैल 29 -- चम्पावत। चम्पावत निवासी वरिष्ठ नागरिक किशोर पांडेय ने बैंक में जमा धनराशि वापस करने और बंधक रखी जमीन मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम और डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा है कि उनकी पत्नी रेनू पांडेय ने एक बैंक से व्यापार ऋण लिया था। लेकिन व्यापार नहीं चलने पर वह बैंक किश्त नहीं दे पाई। जिसके बाद बैंक ने बंधक जमीन को कुर्क कर दिया। बताया कि नीलामी से प्राप्त राशि उनकी पत्नी के बैंक खाते में जमा थी। कुछ समय बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मिलीभगत करते हुए धनराशि वापस ले ली। उन्होंने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...