पिथौरागढ़, फरवरी 20 -- ऑनलाइन गेम के प्रति बढ़ती लत में फंसकर युवा व किशोर धन गंवा रहे हैं। गुरुवार को एक ऐसा ही मामला यहां सामने आया है। एक 16 वर्षीय किशोरी को उसके भाई ने 15हजार रुपये बैंक में जमा करने को दिए, लेकिन बैंक में धन जमा करना छोड़ उक्त किशोर ने धनराशि ऑनलाइन गेम में फेर में आकर गंवा दी। अब किशोर को चिंता सताने लगी कि बैंक में जमा करने को दिया धन वह कहां से लेकर आएगा। कुछ समझ में आने पर किशोर ने घर से भागने का मन बनाया। गुरुवार को वह बाइक में सवार होकर मैदानी क्षेत्र के निकला, लेकिन घाट पुलिस की तत्परता से वह जिले की सीमा पार नहीं कर सका। दरअसल घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी के नेतृत्व में पुलिस आवाजाही कर रहे लोगों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने नाबालिग को बाइक में सवार देखा तो पूछताछ की, तब किशोर ने पुलिस कर्मियों...