फतेहपुर, जुलाई 23 -- औंग। एसबीआई के चौडगरा शाखा के लाकर से करीब तीस लाख के जेवरात गायब होने के बाद बैंक अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार देर रात तक बैंक में जांच पड़ताल जारी रही। शाखा प्रबंधक ने लाकर संबंधी 11 साल पुराने अभिलेखों की जांच पड़ताल की लेकिन खाताधारक के हस्ताक्षर नहीं मिले। पूर्व में तैनात रहे शाखा प्रबंधकों से जरिए फोन पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने मामले की जानकारी से अनिभिज्ञता जताई। बुधवार को मुख्यायल की टीम मामले की जांच के लिए बुधवार को बैंक पहुंच सकती है। वहीं प्रारंभिक जांच में दो शाखा प्रबंधकों की मामले में लापरवाही सामने आने की बात कही जा रही है। बैंक अभिलेखों की जांच के अनुसार मार्च 1982 में शादीपुर के रामौतार सिंह ने 15 नंबर लाकर एलाट कराया गया था। 15 दिसंबर 2020 में खाता धारक ने लाकर बंद करने के लिए आवेदन दिया ल...