श्रावस्ती, अप्रैल 20 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर राजा निवासी भानु (22) पुत्र राजेन्द्र शनिवार से लापता है। पिता का कहना है कि भानु एचडीएफसी बैंक में प्राइवेट रूप से चपराशी का काम करता था। शनिवार को घर से बैंक आया था। करीब 12 बजे वह बैंक से दवा लेने बाहर से चला गया। इसके बाद दोबारा बैंक नहीं लौट और न ही रात में घर आया। काफी खोज की गई लेकिन पता नहीं लग रहा है। पिता राजेन्द्र ने रविवार को इकौना थाने में तहरीर देकर भानु की तलाश करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...