लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। जहां सरकार लगातार लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और बैंकिंग सेवाएं सुचारू रखने पर जोर दे रही है, वहीं ममरी कस्बे की इंडियन बैंक शाखा में ग्राहक परेशान हो रहे हैं। यहां काउंटर खाली मिल रहे हैं और लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा। नियमानुसार, आरबीआई ने स्पष्ट कहा है कि बैंक में कर्मचारियों के भोजन के भी काउंटर बंद नहीं किए जाएंगे। लेकिन ममरी की इंडियन बैंक में इस नियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। दोपहर करीब 2 बजे पहुंचे ग्राहकों ने शिकायत की कि बैंक के सभी काउंटर पूरी तरह खाली पड़े थे। न कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही शाखा प्रबंधक ही सीट पर थे। ग्राहकों ने बताया कि यह स्थिति रोज की है। लंच और आराम के नाम पर कर्मचारी घंटों तक काउंटर बंद रखते हैं, जिससे आम लोगों को धन निकासी, जमा, पासब...