गाजीपुर, जून 13 -- खानपुर। पांच मई को मौधा नायकडीह रोड पर दो बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने घर लौटते समय बैंक मित्र परमजीत से 1.70 लाख के लूट लिए थे। मामले में 11 मई को पुलिस ने दो आरोपी शिवा विश्वकर्मा उर्फ पुल्लू पुत्र संतोष व बृजेश विश्वकर्मा उर्फ चिरंजीवी पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण विश्वकर्मा के पास से तीस हजार पांच सौ नगद, जिंदा कारतूस और और तमंचा सहित कुछ सामान और गाड़ी बरामद की थी। लेकिन सवाल यह हैं कि घटना में शामिल दो और बदमाशों सहित 139500 रुपए बरामद करने में खानपुर पुलिस अब तक सफल नहीं हो पाई है। घटना के 38 दिन भी दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया बैंक मित्र लूट मामले में बहुत जल्द दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...