प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- सदहा। पट्टी के सदहा बाजार स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विशाल वर्मा पर मंगलवार शाम बैंक बंद कर घर जाते समय एक युवक ने हमला कर दिया। प्रबंधक बैंक बंद होने के बाद शाम छह बजे आवास पर जा रहे थे। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर पेट्रोल पंप के करीब पुरेवंशीधर गांव निवासी एक युवक उन्हें रोकने लगा। शाखा प्रबंधक के न रुकने पर वह उनपर पत्थर चलाने लगा। शाखा प्रबंधक किसी तरह अमरगढ़ बाजार पहुंच गए। इस दौरान वह घबराकर बाइक से गिर गए। बाएं हाथ की कलाई टूट गई। उनको सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर आसपुर देवसरा थाने में दी है। प्रबंधक ने बताया कि युवक अपनी मां के नाम पर लोन लेना चाहता था। उनके नाम से एक लोन पहले से ही यूनियन बैंक से चल रहा है। ऐसे में उन्होंने लोन देने से मना कर दि...