भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शरन्य मानवाधिकार संगठन के प्रधान कार्यालय में शनिवार को एक ग्राहक ने बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ ईशान सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2017 में दीपक कुमार ने बैंक की नीलामी प्रक्रिया के तहत एक जमीन खरीदी थी। बाद में पता चला कि उक्त भूमि पर 2011 से ही टाइटल सूट का ममला न्यायालय में लंबित है। उन्होंने मानवाधिकार संगठन से न्याय दिलाने की मांग की है। मौके पर सुबोध शर्मा, मनीष कुमार, रवि कुमार, रॉकी कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...