जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। बैंकों में लगातार हो रही घटना के बाद बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैंकों की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी बैंक के अंदर एवं बाहर दोनों जगह पर मुस्तैद दिख रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी बैंकों में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुछ पुलिस बैंक परिसर के अंदर तो कुछ बाहर रहकर बैंक की सुरक्षा करेंगे। बाहर रहने वाले पुलिस बाहर में खड़े वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों, अनावश्यक आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं और उसकी सूचना थाना को दे रहे हैं। सीसीटीवी को सही रखने का निर्देश दिया गया है। बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने बैंकों में बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाएं जिससे लोगों के चेहरे की सही पह...