बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवोदय विद्यालय के छात्र रहे केनरा बैंक के एजीएम रंजन प्रभाकर के सहयोग से शेखपुरा केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने स्कूल को एक एसी व दो वाटर प्यूरीफायर भेंट किया। विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने एजीएम का आभार जताया। प्राचार्य ने बताया कि इससे पहले एलुमीन एसोसिएशन द्वारा अभिभावकों को बैठने के लिए एक शेड का निर्माण कराया गया था। 1991 से 2006 बैच के विद्यार्थियों द्वारा चार माह पहले छात्राओं के हॉस्टल में दो बड़ा वाटर कूलर भेंट की गयी थी। मौके पर शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार साह व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...