पाकुड़, सितम्बर 21 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। आईडीबीआई बैंक की पाकुड़ शाखा ने सीएसआर गतिविधि (सीड) के तहत पाकुड़ के तीन सरकारी स्कूलों को उनके आवश्यकता के अनुसार सामान उपलब्ध कराया है। मध्य विद्यालय हरिणडांगा पूर्वी पाकुड़ को बैंक ने पांच पंखा और एक बुक शेल्फ उपलब्ध कराया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय बल्लवपुर को बैंक ने आठ पंखा, एक बुक सेल्फ, एक वाटर प्यूरिफायर और एक वाटर कूलर उपलब्ध कराया है। इसके अलावे आदर्श बिल्टू विद्यालय पाकुड़ को बैंक ने एक सैनिटरी डिस्पोजल मशीन, एक वाटर प्यूरिफायर और एक वाटर उपलब्ध कराया है। इस अवसर पर पाकुड़ शाखा प्रमुख नंदन कुमार, दुमका शाखा प्रमुख संतोष कुमार सहित अन्य बैंक पदाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...