कोटद्वार, फरवरी 1 -- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दुर्गापुरी की ओर से शुक्रवार को आयोजित ऋण मेले में 132 लाभार्थियों को 17 करोड़ से अधिक के ऋण बांटे गए। इस दौरान उपभोक्ताओं को बैंक की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक के समीप स्थित एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को बैंक की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। पौड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गोयल ने कहा कि बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से उपभोक्ता पैसों की बचत के साथ ही बेहतर मुनाफा भी ले सकता है। इस दौरान लाभार्थियों सहित बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...