हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरही प्रतिनिधि। लाभुकों का खाता केवाईसी करने के लिए विभिन्न बैंकों ने पंचायतों में शिविर लगाया। गुरुवार को कोनरा पंचायत, रसोइयाधमना खोड़ाहार कोल्हुआकला, मलकोको और रानीचुआं पंचायत में एफआई के तहत पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों का खाता केवाईसी से जोड़ा गया। कोनरा पंचायत में इंडियन बैंक ने कैंप लगाया। कोनरा पंचायत के शिविर में रिजवान अली, सहायक प्रबंधक गुंजन कुमार, पवन कुमार, पंचायत सहायक हशबुन निशा, आशिफ इक़बाल, संतोष कुमार, पिंटू रजक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...