लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में बैंक जा रहे युवक पर दबंगों ने लाठियों व धारदार से हमला कर घायल कर दिया। नहरखेड़ा सेवई निवासी मंदीप यादव के मुताबिक 22 नवंबर को वह बाइक से बैंक जा रहा था। तभी रास्ते में सरयू अपार्टमेंट के सामने क्षेत्र के चौधरीखेड़ा सेवई निवासी राजा यादव, उसका भांजा शिव यादव व दो अन्य लोगों ने काले रंग की क्रेटा आगे लगाकर रोक लिया। आरोप है कि रोकने के बाद इन लोगों ने लाठी डंडों व धारदार से उसपर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। -------- हमले में व्यक्ति की आंख में गंभीर चोट आई लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के युसुफनग...