पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया की 7 जुलाई को उसकी 25 वर्षीय पुत्री सुबह 10 बजे घर से स्टेट बैंक जाने की बात कहकर निकली थी। काफी समय बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई। उसने अपनी पुत्री की काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंदर कुमार ने बताया लापता युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...