नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Budget 2026: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने शनिवार को शेयर (इक्विटी) निवेश और बैंक जमा से होने वाली कमाई पर एक समान टैक्स व्यवस्था लागू करने की वकालत की। केंद्रीय बजट से एक दिन पहले शेट्टी ने कहा कि दुनिया में अन्य कहीं भी टैक्सेशन में इस तरह की असमानता नहीं है और अब समय आ गया है कि भारत भी अन्य बाजारों के अनुरूप चले। उन्होंने कहा-मेरा मानना है कि वित्तीय बचत साधनों के लिए समान अवसर होने चाहिए।राजकोषीय चुनौतियां संभव हालांकि, शेट्टी ने बताया कि वह बजट के प्रावधानों के बारे में नहीं जानते और इस तरह के कदम से राजकोषीय चुनौतियां भी हो सकती हैं लेकिन इक्विटी के लिए किसी विशेष व्यवहार की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समय में आसान टैक्सेशन के माध्यम से इक्विटी निवेश को प्रोत्साहित करना सही रह...