सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- पथरा बाजार। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के बसडीला मोदी नानकार गांव निवासी बालगोविंद पुत्र योगी ने पुलिस को तहरीर देकर उसके खाते से 20 हजार रुपये जालसाजी कर निकालने का आरोप लगाया। उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पथरा बाजार के एसबीआई शाखा में उसका खाता है। शुक्रवार को बैंक से पांच हजार रुपये निकलने के लिए बैंक गया था। पैसा निकालने के लिए कैस काउंटर पर गए तो वहां पता चला कि खाते में पैसा ही नहीं है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए जब उसने अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उनके खाते से 10 हजार 26 जुलाई और 10 हजार रुपये 27 जुलाई को आधार से निकाला गया है जबकि उसका कहना है कि एक माह के अंदर कोई पैसा नहीं निकाला है। शाखा प्रबंधक दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि आधारकार्ड के जरिए खाते से 20 हजार नि...