मेरठ, अगस्त 30 -- सदर बाजार के व्यापारी की पत्नी के बैंक खाते से 1.80 लाख रुपये धोखाधड़ी कर दूसरे खाते में भेज दिए गए। 18 अगस्त से महिला लगातार बैंक अधिकारियों से शिकायत कर रही थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को सदर थाने में बैंक अधिकारियों के खिलाफ व्यापारियों ने हंगामा किया और तहरीर दी। श्रद्धापुरी निवासी संदीप सोनकर का सदर में व्यापार है। पत्नी गीता रानी ने बताया उनका खाता सदर बाजार बैंक शाखा में है। गीता 18 अगस्त को बैंक में रकम निकालने गई थी। पता चला खाते में एक भी रुपया नहीं है। खुलासा हुआ गीता रानी के खाते पर किसी अन्य महिला नीलू रानी का बैंक अकाउंट का बारकोड लगा है। 1.80 लाख रुपये नीलू रानी के खाते में ट्रांसफर की गई। गीता ने आरोप लगाया बैंक मैनेजर से शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ। व्यापारियों ने सदर थाने में शुक्रवार दोपहर...