गाजीपुर, नवम्बर 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। साइबर क्राइम की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। शहर कोतवाली के मोहनपुरवा निवासी बसन्त कुमार पटेल के यूनियन बैंक पीजी कालेज, गोराबाजार के खाते से एक व्यक्ति ने 99 हजार फर्जी साइन कर के निकाल लिया। निकासी दो किश्तो में 50 हजार और 49 हजार में हुई। शिकायतकर्ता बसन्त कुमार पटेल ने बताया कि यह हमारा पेंशन खाता है, जिसमें हमारे पेंशन की किश्त आती थी। पेंशन खाते से अवैध धन निकासी की शिकायत साइबर क्राइम विभाग से 12 अक्तूबर को की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...