कानपुर, नवम्बर 4 -- बिठूर। सिंहपुर कछार के रूद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में रहने वाले संतोष कुमार श्रीवास्तव का एसबीआई की बैकुंठपुर ब्रांच में बचत खाता है। उनके खाते में 15 सितंबर को लोन की 9.5 लाख रुपये की रकम आई थी। साइबर ठगों ने उनके खाते से दो बार में 4.96 लाख की रकम को पार कर दिया। पीड़ित ने बिठूर थाने में घटना की तहरीर दी है। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...