पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के बांके बिहारी कुंज कॉलोनी निवासी चंचल माहेश्वरी पत्नी मनीष माहेश्वरी ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका खाता आईडीबीआई बैंक में है। उसके खाते से 28 और 29 अक्टूबर 2025 को एक लाख 99 हजार नौ सौ अठानवे रुपये किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से निकाल लिए गए। जिसकी सूचना उसने कोतवाली पुलिस को 29 अक्टूबर को दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसकी शिकायत उसने एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...