गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम। साइबर ठगों ने एक कंपनी के बैंक खाते से करीब ढाई लाख रुपये निकाल लिए। खास बात यह रही कि कंपनी मालिक की तरफ से ओटीपी या बैंक से जुड़ी कोई जानकारी इन ठगों से सांझा नहीं की थी। इस सिलसिले में साइबर अपराध, मानेसर में मामला दर्ज हुआ है। हेलीमंडी निवासी नरेश कुमार गर्ग ने बताया कि उसकी गोपी कृष्णा ज्वैलर्स नाम से कंपनी है। 29 जुलाई को पांच बार में उसके खाते से करीब ढाई लाख रुपये निकाले गए हैं। रुपये निकालने को लेकर उसके पास कोई मैसेज नहीं आया। उसने कोई ओटीपी किसी को सांझा नहीं किया। अपराध होने के 24 घंटे के अंदर बैंक को सूचित कर दिया था। इसमें बैंक की लापरवाही भी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...