प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- एप डाउनलोड कराकर साइबर शातिरों ने एक युवक के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। न्यू कैंट तोपखाना निवासी रंजीत कुमार सोनकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अंजान नंबर से फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और फिर व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर एसबीआई एप डाउनलोड कराया। इसके बाद लिंक भेजकर ओटीपी डलवाया गया था। कैंट पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...