चम्पावत, फरवरी 25 -- टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर में एक युवक के बैंक खाते से यूपीआई के जरिए तीन लाख रुपये उड़ा दिए। दो माह में दो अलग-अलग किस्तों में धनराशि निकाल ली गई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीते सोमवार देर शाम टनकपुर के आमबाग निवासी कैलाश चंद्र ने कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि उसने अपने खाते में दिसंबर 2024 में तीन लाख रुपये जमा कराए थे। बताया कि बिना उसकी जानकारी के बीते दो माह में दो अलग-अलग किस्तों में यूपीआई के जरिए अज्ञात ने तीन लाख रुपये निकाल लिए। बताया कि घर में पूछताछ करने पर पता चला है कि किसी परिचित ने ही उसकी सिम का गलत इस्तेमाल करके यूपीआई के जरिए रुपये निकाले हैं। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ---

हि...