मुरादाबाद, मई 27 -- नगर के मोहल्ला हर्ष नगर के रहने वाले लखनवीर सिंह पुत्र उल्फत सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है और यूपीआई भी संचालित है। अकाउंट से बिना लेनदेन किए हुए ही ट्रांजेक्शन हो रहा है। कई बार में उनके खाते से लगभग 59 हजार कट गए। बैंक से संपर्क किया तो बताया कि यूपीआई द्वारा ट्रांजेक्शन किया हुआ है। खाते में मात्र एक रुपये छोड़ा गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...