श्रावस्ती, नवम्बर 29 -- श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर निवासी वीरकांत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह ने 18 सितंबर को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायत की थी कि उसके बैंक खाते से मोबाइल नंबर 8700937171 पर एक बार में कुल 75 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। इस पर एसपी ने साइबर क्राइम सेल व साइबर सेल थाना इकौना को कार्रवाई का निर्देश दिया था। टीम ने शुक्रवार को पीड़ित के बैंक खाते में पूरा पैसा वापस करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...