पाकुड़, मई 9 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। थाना क्षेत्र के लेटबारी गांव के अर्जुन साह के एसबीआई खाता से 49500 का साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अर्जुन साहा ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि उसके खाता में 57364 रुपया था। मंगलवार को अपना खाता चेक किया तो उसके खाता में 7864 रुपया बचा हुआ था, तब उनहोंने अपने खाता से 7800 का निकासी कर लिया। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जाकर सूचित किया। बैंक मैनेजर द्वारा खाता का जांच करने पर बताया कि उसके खाता से 24 अप्रैल से लेकर 03 मई के बिच मोबाईल के माध्यम से रुपए का निकासी होने की जानकारी मिला। बैंक द्वारा जब खाता का विवरणी निकलने पर पता चला कि पांच किस्त में खाता से 49500 रुपए की निकासी किया गया। जिसमे पहला निकासी 24, 25, 26, 28 अप्रैल को दस दस हजार एवं 3 मई को 9500 रुपये...