मैनपुरी, फरवरी 20 -- कस्बा के इटावा रोड निवासी शोभित वर्मा पुत्र महेश चंद्र ने खाते में लगी होल्ड हटवाने की मांग की है। बताया कि उसका एसबीआई बैंक में बचत खाता है। 27 जनवरी को बैंक की तरफ से उसकी ईमेल आईडी पर खाते पर होल्ड होने की सूचना दी गई। बैंक में जाने पर पता लगा कि बेंगलुरु साइबर पुलिस द्वारा खाते में एक हजार रुपये गलत तरीके से आने पर होल्ड लगाया गया है। उसका मामले में कोई लेना-देना नहीं है। पीड़ित ने पुलिस से जांच कर होल्ड हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...