समस्तीपुर, अप्रैल 9 -- विभूतिपुर। साइबर फ्ऱॉड को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत महथी वार्ड 5 निवासी कंचन साव की पत्नी शीला देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमे कहा है कि उसके एसबीआई खाते से विगत 18 मार्च को कुल 17 बार में 40 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। उक्त तिथि को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त के रुप में 40 हजार रुपए प्राप्त हुए थे। कहा है कि 1930 पर शिकायत दर्ज कराने पर 29 हजार 997 और 5 हजार रुपए होल्ट का मैसेज प्राप्त हुआ है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...