महोबा, नवम्बर 4 -- बैंक एटीएम में मौका पाकर टप्पेबाजों ने युवक का एटीएम कार्ड बदल दिया और खाते से दो लाख छब्बीस हजार की रकम पार कर दी। बैंक जाने पर पीड़ित को पूरे मामले की जानकारी हो सकी। पीड़ित की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। कबरई के किदवई नगर निवासी संजू कुशवाहा पत्नी सुभाष कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बिहार के कटिहार जिला के गांव सिवाना की मूल निवासी है और वर्तमान में कबरई के किदवई नगर में रह रही है। उसका देवर मुकेश कुमार 8 अक्टूबर को एटीएम से रुपये निकालनें गया जहां एटीएम में चार लोग पहले से मौजूद थे। बैंक बैलेंस चेक करने के दौरान टप्पेबाजों ने बड़ी ही सफाई से एटीएम पार कर दिया। बाद में देवर एटीएम से वापस आ गए। बाद में 22अक्टूबर को बैंक जाने पर जानकारी ह...