चाईबासा, जून 15 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी थाना अंतर्गत कुचीबेड़ा निवासी और एनजीओ जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष चुम्डा पुरती के बैंक खाता से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। चुम्डा पुरती के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 3 लाख 26हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने रांची के फिरायालाल जेल रोड स्थित साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले की कार्रवाई करते हुए शनिवार को सुबह 10 बजे रांची पुलिस और नोवामुंडी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाते हुए कोटगढ़ निवासी बागुन खिलार के पुत्र प्रशांत खिलार और रूपेश खिलार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रांची से आई टीम ने दो साइबर अपराधियों को अपने साथ रांची ले गई । खबर को लेकर चुम्डा पुरती ने बताया कि वह 31 मार्च को कोटगढ चम्पिया कॉम्प्लेक्स स्थित मिनी बैंक से एटीएम से एसबीआई खाते पांच हजार रुपय...