सहरसा, सितम्बर 20 -- सहरसा, हिटी। सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास मित्र कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निशांत मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न बैंक प्रतिनिधि व विकास मित्रों की बैठक हुई। बैठक में विकास मित्रों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया गया। शाखा प्रबंधकों ने बताया कि विकास मित्र अपने सैलरी खाता क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नैशनल बैंक शाखा में खाता खोलकर इसके माध्यम से सरकार के निर्देशानुसार कई योजनाओं का लाभ ले सकते है। इनमें हाउसिंग,पर्सनल, वाहन ऋण,लाँकर सुविधा, बीमा योजना का विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।दुर्घटना बीमा सहित अन्य सभी तरह की सुविधाएं राज्य कर्मियों कि तरह विकास मित्रों को भी सभी सुविधाएं मिलेगी। परिजनों को किसी भी आपदा के समय सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर दुर्घटना बीमा का लाभ ...