गिरडीह, मई 7 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने मंगलवार को आम सूचना निकालकर नगर पंचायत वासियों को सूचित किया है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी लोगों का माह अप्रैल 2025 का भुगतान आधार लिंक बैंक खाता डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। वैसे लाभुक जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है उनके नाम धनवार नगर पंचायत तथा अंचल कार्यालय धनवार की सूचना पट पर प्रदर्शित किया गया है। सूची में सम्मिलित सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि वह अविलंब अपने बैंक में 5 से 15 मई तक आयोजित विशेष शिविर में बैंक खाता को आधार लिंक करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...