मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- जिला सहकारी बैंक शाखा के क्लर्क द्वारा शराब पीकर ग्राहकों के साथ की गई अभद्रता के बाद पुलिस द्वारा कराए गए मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने उसकी रिपोर्ट सचिव को भेज दी है। गत दिवस सोमवार को कुछ उपभोक्ताओं ने बैंक क्लर्क पर नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक संजय कुमार से शिकायत की थी। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी क्लर्क को हिरासत में लेकर भोपा अस्पताल मे मेडिकल कराया।जहां डॉ. अदनान ने बैंक क्लर्क की रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि की है। शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट सचिव को भेज दी गई है। अग्रिम कार्रवाई महाप्रबंधक के स्तर पर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...