मऊ, जून 5 -- मऊ। सदर चौक स्थित बंधन बैंक में बुधवार सुबह कैशियर करंट की चपेट में आ गए। 25 वर्षीय कैशियर पीयूष यादव कैश काउंटिंग मशीन का प्लग लगाते समय खुले तार की वजह से करंट की चपेट में आ गए। पीयूष यादव बलिया के कृष्ण विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। वह रोजाना की तरह बुधवार सुबह बैंक पहुंचे थे, इसी दौरान कैश गिनने के लिए जब वह मशीन का प्लग लगा रहे थे, तभी उन्हें तेज करंट का झटका लगा। बैंककर्मियों की मदद से उन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...