सीतामढ़ी, सितम्बर 10 -- सोनबरसा। कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़पा स्थित कैनरा बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक पर सोमवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने हमला कर बैग लूट लिया। घटना की जानकारी पीड़ित प्रबंधक दीपक प्रकाश ने भुतही थाना पुलिस को दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि शाखा बंद कर सीतामढ़ी बसवरिया स्थित घर लौटने के दौरान भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद पिस्टल के बट से मारपीट कर और हथियार का भय दिखाकर उनका बैग छीन लिया। बैग में लॉकर की चाभी, मोबाइल फोन और कई जरूरी कागजात रखे हुए थे। भागने के क्रम में बदमाशों का एक कारतूस भी वहीं गिर गया। प्रबंधक ने बताया कि बदमाशों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष रही होगी। घटना की सूचना तुरंत डायल-112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित प्रबंधक ने मामले म...