सहारनपुर, अप्रैल 17 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने बैंक के बाहर बाइक चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। सात अप्रैल को मनोज कुमार निवासी इस्लामनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि अंबाला रोड पर सेंट्रल बैंक के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गई है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को चेकिंग के दौरान पथरिया पीर के पास से फरमान उर्फ रेहलू निवासी खानआलमपुरा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से चोरी की बाइक बरामद हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...