औरंगाबाद, अगस्त 19 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर-पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से एक बाइक की चोरी हो गई। बाइक महावर निवासी अशोक कुमार की बताई जाती है। बाइक मालिक द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे बैंक में पैसा निकालने गए थे। इसी दौरान बैंक के बाहर खड़ी उनकी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। ------------------------------------------------ ताला तोड़कर नकद और सामान की चोरी दाउदनगर, संवाद सूत्र। पुरानी शहर वार्ड संख्या पांच स्थित कर्बला का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये नगद समेत अन्य सामान चुरा लिया। इस संबंध में कर्बला कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद अख्तर अहमद कादरी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ने के साथ ...