औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- दाउदनगर भखरुआं पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास से बाइक चोरी की घटना सामने आई है। बुद्धू बिगहा निवासी रजनीश ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि वे कंपनी के सेल्स ऑफिसर आलोक भारद्वाज की बाइक से बैंक पहुंचे थे। उन्होंने गाड़ी बैंक के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए। कुछ ही देर बाद लौटने पर बाइक गायब थी। अज्ञात चोरों द्वारा वाहन चोरी कर लिए जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...