झांसी, अक्टूबर 14 -- झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामले सामने आया है। सोमवार एक युवक का शव बैंक ऑफ इंडिया के पास मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बोले, हमेशा भाई नशे में रहता था। इसी से जान गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुलपहाड़ का रहने वाला अभिलाष रावत बेटा कृष्ण गोपाल बाहर काम करता था। करीब डेढ़ महीने पहले वह अपने भाई के पास मऊरानीपुर आया था और कबाड़ बीनकर गुजर-बसर करता था। वह नशे का आदी था। सोमवार को लोग बैंक के पास से निकल रहे थे। तभी उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा देखा। जिससे दंग रह गए। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। उसकी पहचान अभिलाष के रूप में हुई। मृतक के घर खबर की गई। जिससे परिजन बिलख पड़ा। मौके पर प...