रांची, जुलाई 9 -- खलारी, प्रतिनिधि। संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में आहूत राष्ट्रव्यापी बंद को लेकर खलारी में बुधवार को सभी बैंक संस्थान भी बंद रहे। बंद के दौरान खलारी कोयलांचल के सभी बैंकों सहित बैंक ऑफ इंडिया का खलारी शाखा का भी शटर डाउन रहा। बैंक बंद रहने को लेकर शाखा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि बंदी में लिपिक शामिल थे न कि अधिकारी, और लिपिकों के पास बैंक की चाबी रहने के वजह से बैंक का शटर बंद रहा। वहीं लपरा में ग्रामीण बैंक का लपरा शाखा भी बंद रहा। हड़ताल के कारण बैंक बंद रहने के वजह से दूर- दराज से आये ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...