फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- सिरसागंज तहसील क्षेत्र में बैंक का बकाया लोन न चुकाने पर एक बकायेदार के खिलाफ तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। उसकी 20 बीघा से अधिक कृषि भूमि को कुर्क कर लिया है। मामला नगर के निकटवर्ती शेरपुर अफजलपुर का है, यहां के निवासी ज्ञान सिंह ने एक बैंक से लोन लिया था। जिसके बाद उन पर 1179151 की राशि बकाया थी। लोन न चुका पाने पर तहसीलदार अजय शर्मा रविवार को गांव पहुंचे और बकायेदार की 20 बीघा से अधिक जमीन पर कुर्की की कार्यवाही की। तहसील प्रशासन की कार्यवाही के दौरान भीड़ एकत्रित हो गई। हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...