मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के गोबरसही रोड स्थित एक मॉल के कर्मी अजीत कुमार के खाते से बैंक का फर्जी लिंक भेजकर शनिवार को 43 हजार रुपये उड़ा लिए गए। मामले में अजीत ने सदर थाने में शिकायत की। हालांकि, मामला साइबर से जुड़े होने के कारण उसे साइबर थाने में शिकायत करने के लिए कहा गया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलरूप से पटना का रहने वाला है। यहां गोबरसही में रहकर मॉल में काम करता है। शनिवार सुबह बैंक के फर्जी नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। लिंक को क्लिक करने पर उनके खाते से दो बार में 43 हजार कट गया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की। इसके बाद वह शिकायत लेकर सदर थाने पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...