हरदोई, दिसम्बर 19 -- बेनीगंज। पंजाब नेशनल बैंक शाखा बेनीगंज के कई खाता धारकों के खातों में जमा रुपये गायब होने की चर्चा से हड़कंप मच गया है। 24 घंटे पहले पूरा स्टाफ एकाएक बदल जाने से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ बैंक कर्मियों को निलंबित करने की भी चर्चा है। इस बैंक के कई खाता धारकों के अंदर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। अभी जिम्मेदार कोई राज खोलने को फिलहाल तैयार नहीं है। पूर्व में तैनात अधिकारियों के कार्यों की दो दिनों से लगातार जांच और पड़ताल अंदरखाने चल रही हैं। मौजूदा शाखा प्रबंधक भी चुप्पी साधे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...