गढ़वा, अक्टूबर 8 -- रंका। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का ऋण नहीं चुकाने के आरोपी नजीबुल्लाह अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि मानपुर निवासी नजीबुल्लाह ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से ऋण लिया था। शाखा प्रबंधक छांगुर राम ने बताया कि नजीबुल्लाह वर्ष 2012 में जेनरल स्टोर दुकान के लिए 2.50 लाख रुपए ऋण लिया था। ऋण नहीं चुकाने पर नजीबुल्लाह के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। उसी मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...