फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एस बी आई बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से करीब ढाई लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 11 निवासी सज्जन कुमार गोयल ने बताया कि 30 जुलाई को उसने गूगल के माध्यम से एसबीआई बैंक का टोल फ्री नंबर निकाला। उसे वहां से एक मोबाइल नंबर मिला। जिस पर उसकी बात हुई जो अब उसके फोन नंबर डिलीट हो गया है। उसने उस नंबर पर कहा कि उसके एसबीआई खाते से उसके एचडीएफसी बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं तो उसने उससे कहा कि वह उसके खाते से रुपए ट्रांसफर कर देता है। तब उसने उससे पूछा कि वह रुपए कैसे ट्रांसफर कर सकता है, तब उसने बताया कि वह उनके खाते में ट्रांसफर करेगा। उसके बाद उसने उसके मोबाइल नंबर के पहले पांच अक्षर मांगे और उसने पांच अक्ष...